सुल्तानपुर : दो सत्यापन पर शपथ पत्र के साथ वेतन भुगतान की मांग, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को दिया ज्ञापन
सुल्तानपुर। 72,825 टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक भर्ती प्रक्रिया एवं 29,334 गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में जिले में नियुक्त सैकड़ों अभ्यर्थियों को कागजातों के सत्यापन नहीं होने से वेतन नहीं मिल पा रहा है। बाहर जिलों से नौकरी करने आए शिक्षकों को वेतन न मिलने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर किन्हीं दो सत्यापन पर शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान किए जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय व प्रवक्ता निजाम खान ने कहा है कि मौलिक नियुक्ति पाए शिक्षक महीनों से बिना वेतन के कार्य कर रहे हैं। नवनियुक्त शिक्षकों की व्यवहारिक समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए टीईटी प्रमाणपत्र के साथ किसी एक शैक्षिक प्रमाणपत्र के सत्यापन के बाद शपथ पत्र लेते हुए अंतरिम वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया जाए।