समायोजित शिक्षकों को मिला तीन माह का एरियर
महराजगंज :
प्रथम चरण में समायोजित शिक्षकों के तीन माह के बकाया एरियर का भुगतान शनिवार को बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखा विभाग ने कर दिया। 819 समायोजित शिक्षकों के खाते में 90633 रूपया के हिसाब से सात करोड़ बयालिस लाख अट्ठाइस हजार चार सौ सत्ताइस रूपए एरियर भेजा गया है। दिसंबर माह का वेतन अन्य सभी शिक्षकों के सेलरी के साथ भेजा जाएगा। हाईकोर्ट ने 13 सितंबर को शिक्षामित्रों से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों का समायोजन निरस्त कर दिया था। हाईकोर्ट के फैसले के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने वेतन रोक दिया था। कोर्ट के फैसले से सकते में आयी प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में एसपीएल दाखिल की थी। बीते सात दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी। इससे समायोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान की आस जग गई थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विधिक राय लेने के बाद प्रदेश सरकार ने वेतन व एरियर भुगतान का आदेश दिया था। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि शनिवार को प्रथम बैच के 819 समायोजित शिक्षकों के खाते में सितम्बर, अक्टूबर व नवम्बर माह का एरियर भेज दिया गया है। दिसम्बर माह का वेतन सेलरी के साथ भेजी जाएगी।