शारीरिक अक्षम बच्चों को सहयोग की आवश्यकता : पारसनाथ
सहारनपुर : वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा पारसनाथ गुप्ता ने कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम बच्चे किसी भी तरह सामान्य बच्चों से कम नहीं हैं। उन्हें केवल सहयोग और मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
मंगलवार को यूआरसी नुमाइश कैंप में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बेसिक स्कूलों में अध्ययनरत शारीरिक अक्षम बच्चों के लिए उपकरण वितरण कार्यक्रम में वित्त एवं लेखाधिकारी ने कहा कि कैंप के माध्यम से मिले उपकरणों से बच्चों की समस्याएं काफी हद तक दूर हो सकेंगी। स्कूल आने-जाने में आवागमन की परेशानी अब नहीं होगी और वे सामान्य रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इस दौरान भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर से द्वारा लगाए कैंप में वित्त एवं लेखाधिकारी पारसनाथ गुप्ता, जिला समन्वयक अरविंद कुमार, महेन्द्र जोशी द्वारा बच्चों को 14 ट्राइसाइकिल, 29 व्हील चेयर, 31 कैलिपर, छह रोलेटर व छह बैशाखी वितरित की गी। इस अवसर पर यूआरसी समन्वयक धर्मेश शर्मा, रिसोर्स टीचर रामकुमार शर्मा, फिजियोथैरेपिस्ट श्रीकांत रवि, शिक्षक रामचन्द्र उपाध्याय व संगीता त्यागी मौजूद थे।