अमृतपुर, संवाद सहयोगी : तमाम प्रयासों के बावजूद परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई का ढर्रा पटरी पर नहीं आ पा रहा है। कटरी क्षेत्र के स्कूलों का हाल तो और भी खराब है। कई दिनों तक विद्यालयों में ताले ही नहीं खुलते। पूर्व माध्यमिक विद्यालय माखन नगला में जुलाई से ताले लटक रहे हैं। शिक्षकों के न आने से बच्चों की पढ़ाई चौपट है। विद्यालय न खुलने से ग्रामीणों ने स्कूल परिसर के अंदर कंडे पाथने शुरू कर दिये हैं। जानवर भी बांधे जा रहे हैं। विद्यालय का निर्माण 5 वर्ष पूर्व कराया गया था। शिक्षकों की अनियमित उपस्थिति से बच्चों का पंजीकरण घटता गया। इस सत्र में जुलाई से ताला ही नहीं खुला। ग्रामीण सोबरन ¨सह व भूरे ¨सह का कहना है कि विद्यालय बनने के बाद प्राय: शिक्षक आये ही नहीं। स्कूल न खुलने से गांव वाले कंडे आदि पाथने लगे हैं। विद्यालय खुले और विधिवत पढ़ाई हो तो न तो जानवर बंधेंगे और न हीं अन्य कार्यों के लिये विद्यालय परिसर का उपयोग हो सकेगा। कल्याण ¨सह ने कहा कि स्कूल बनने के बावजूद बच्चों को शिक्षा का अवसर प्राप्त नहीं हो रहा है। हरिओम ¨सह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय भी कभी-कभार ही खुलता है। शिक्षक भी समय से नहीं आते। इस संबंध में अधिकारियों से कई बार शिकायतें भी की जा चुकी हैं, लेकिन बेसिक शिक्षा के अधिकारी आंख मूंदे हैं।
प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती करायी जा चुकी है। स्कूल न खुलने व शिक्षकों के विद्यालय न जाने की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।