लापरवाह शिक्षकों पर लगेगी लगाम
अमरोहा। परिषदीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन न बांटने वाले प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी गिरवर ¨सह ने एमडीएम की दैनिक अनुश्रवण प्रणाली की नियमित समीक्षा करने के निर्देश डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर को दिए हैं।
बता दें कि शासन स्तर से मध्याह्न भोजन योजना की दैनिक अनुश्रवण प्रणाली के माध्यम से समीक्षा की जाती है। लगातार पांच दिन तक भोजन न बांटने पर संबंधित प्रधानाध्यापक को निलंबित किए जाने के साथ ही संबंधित ग्राम प्रधान के खिलाफ बेसिक महकमा कार्रवाई कराएगा। यदि तीन दिन तक भोजन नहीं बांटा जाता है तो संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक का वेतन भी रोक दिया जाएगा। वहीं दो दिन भोजन न बांटने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा। शासन स्तर से तो कार्रवाई होगी ही, जिला स्तर पर बीएसए तुरंत एक्शन लेंगे, ताकि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मध्याह्न भोजन मिलता रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एमडीएम की दैनिक अनुश्रवण प्रणाली की जिला स्तर पर नियमित समीक्षा कर शाम को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिला समन्वयक मनोज कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार मध्याह्न भोजन योजना की अनुश्रवण प्रणाली की नियमित समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।