मैनपुरी : डीएम ने किया बीएसए कार्यालय का निरीक्षण
मैनपुरी: जिलाधिकारी चंद्रपाल ¨सह ने बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में शौचालय में गंदगी देख जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और सफाई व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए। वित्त एवं लेखाधिकारी डयूटी से नदारद मिलने पर उनका एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किए हैं।
बुधवार को 11 बजे जिलाधिकारी चंद्रपाल ¨सह अचानक बीएसए कार्यालय पहुंच गए। डीएम के पहुंचते ही कार्यालय में अफरातफरी मच गई। कर्मचारी अपनी सीटों पर जम गए। डीएम ने वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पहुंचकर लेखाधिकारी को पूछा तो बताया गया कि वह 11 बजे के बाद ही कार्यालय आते हैं। डीएम ने वित्त एवं लेखाधिकारी शीलेंद्र यादव के गैर हाजिर मिलने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यालय के गैलरी में दोपहिया वाहन यदि भविष्य में खड़े दिखाई दिए तो कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। शौचालय में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। डीएम ने कार्यालय के अभिलेखों का रखरखाव ठीक से करने, शिक्षकों के लिए स्थापित कंट्रोल रूम को सही से संचालित करने शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। ब्लाक शैक्षिक संस्थान केंद्र का भी डीएम ने निरीक्षण किया।