मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने की जूनियर शिक्षक संघ के महामंत्री मा० योगेश त्यागी जी से मुलाकात, मांगा समर्थन रखी अपनी बात
आज दिनांक 15 जनवरी दिन शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र गोस्वामी जी देर शाम जूनियर शिक्षक संघ के महामंत्री मा० योगेश त्यागी जी से मुलाकात करने त्यागी जी के आवास पर पहुँचे।
श्री गोस्वामी जी ने जूनियर शिक्षक संघ महामंत्री श्री त्यागी से अपील की कि आगामी 1 फरवरी को होने वाले धरने मे जूनियर शिक्षक संघ एवं जूनियर शिक्षक धरने मे कर्मचारियों कोे उपस्थित होने हेतु प्रेरित करें तथा कर्मचारियों की हक की लड़ाई मे शिक्षक सहयोग करें क्योंकि हम भी शिक्षक पाल्य है आपके ही वशंज है हमारा हक हमे नही मिल सका जो एक शिक्षक पाल्य को मिलना चाहिए था। पूर्व में मृतक आश्रित शिक्षक पाल्य को शिक्षक पद दिया जाता था परंतु तत्काल की व्यवस्था मे मृतक आश्रित शिक्षक पाल्य की कोई भी योग्यता हो बनाया जाएगा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ये कहाँ का नियम है और जूनियर शिक्षक संघ के माँग पत्र मे हमारी माँग को प्रमुखता से रखें। जिस पर श्री त्यागी जी ने आश्वासन दिया कि मै शिक्षकों से कल ही अपील करूँगा कि कर्मचारियों को धरने मे उपस्थित होने हेतु प्रेरित करें एवं हरसंभव सहयोग करें। क्योंकि ये भी हमारे शिक्षक भाइयों के पुत्र है जिनके साथ दुर्व्यवहार हुआ है। योग्यताओ का हनन हुआ है और लगातार प्रतिभाओं का दमन किया जा रहा है। और जंतर मंतर के धरने के बाद आप लोगों की माँग को माँग पत्र मे तीसरे नंबर पर स्थान देंगे तत्काल मे माँग पत्र मे संशोधन संभव नहीं है क्योंकि रिमाईन्डर भेजे जा चुके हैं। पर जंतर मंतर के बाद तुरंत बदलाव किया जाएगा।
मृतक आश्रित कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल मे प्रदेश अध्यक्ष श्री गोस्वामी जी के अलावा संगठन प्रचार मंत्री श्री सुरेश चंद्र जी, हरदोई जिला अध्यक्ष श्री संदीप सिंह, जिला मंत्री श्री कुशल अवस्थी, जिला संरक्षक श्री पूर्णेश जी, जिला संयुक्त मंत्री श्री शिवाकान्त जी उपस्थित रहे ।
📌 मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने की जूनियर शिक्षक संघ के महामंत्री मा० योगेश त्यागी जी से मुलाकात, मांगा समर्थन रखी अपनी बात : साथ ही देखें मांग पत्र ।
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshiksha.net/2016/01/blog-post_429.html