महराजगंज: प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिल कर एसएमएस से छात्रों की उपस्थिति न दर्ज कराने की मांग किया है। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि संसाधन की कमी होने के कारण छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इस के साथ ही चेतावनी दिया गया कि यदि एसएमएस से उपस्थिति दर्ज कराना बंद नहीं किया गया तो बाध्य होकर शिक्षक संघ आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी बीएसए की होगी। बीएसए को सौंपे गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिक्षकों ने बताया कि सभी विद्यालयों पर मोबाइल नेटवर्क की समस्या है तथा कुछ अध्यापकों के पास मोबाइल सेट नहीं है जिनके पास है उनमें से कुछ लोग एसएमएस भेजने की जानकारी नहीं है। बच्चों की उपस्थिति पंद्रह मिनट के अंदर ही भेजनी है, समय से बच्चों के न आने के कारण अनुपस्थित की सूचना विभाग को देनी पड़ रही है। शासन स्तर से विद्यालय पर कोई भी दूरभाष यंत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है। व्यक्तिगत दूरभाष यंत्र के लिए विभाग द्वारा कोई भी धनराशि आवंटित नहीं किया गया। इस स्थिति में एसएमएस से बच्चों की उपस्थिति भेजना संभव नहीं है। बीएसए से वार्ता के दौरान शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक संजय मिश्र, जिला सह संयोजक बराम निगम, शशिकेश तिवारी, रणंजय ¨सह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
--------------------------------------
जनगणना व बीएलओ कार्य से रखें मुक्त
महराजगंज: प्राथमिक शिक्षक संघ के सह संयोजक बलराम निगम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र सौंप कर बीएसए से जनगणना एवं बीएलओ कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी न लगाने की मांग किया है। इनका कहना है कि गैर शैक्षणिक कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने से शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि गैर शैक्षणिक कार्य से शिक्षकों को मुक्त नहीं किया गया तो बाध्य होकर शिक्षक न्यायालय के शरण में जाएंगे।