अध्यापकों ने की तालाबंदी, लगाए पुलिस विरोधी नारे
कौशांबी: शिक्षा विभाग में शिक्षकों की ट्रांसफर और पो¨स्टग के नाम पर हुई कार्रवाई में पुलिस द्वारा किए जा रहे खेल को लेकर जिले भर के शिक्षकों का आक्रोश खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में जहां नौनिहालों की शिक्षा प्रभावित हो रही है वहीं जिले का कानून भी बिगड़ता जा रहा है। सोमवार को भी शिक्षकों ने विद्यालयों में तालाबंदी की और एएसपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बीआरसी कार्यालय पर डटे रहे। उधर, शिक्षकों ने बैठक कर अपर पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण को लेकर रणनीति तय की।
कौशांबी विकास खंड में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी व चायल बीआरसी में ब्लाक अध्यक्ष रमेश ¨सह व मंत्री राम लाल की अगुवाई में इकट्ठा हुए शिक्षकों में से गुणेश कुमार तिवारी, अशोक ¨सह, राज कुमार दीवान, प्रभारी महेन्द्र ¨सह, विनोद ¨सह, सत्यदेव यादव, अजय चौधरी, विनोद ¨सह, हीरा लाल ¨सह, सुमन श्रीवास्तव, आरती, क्षमा सचान, छाया प्रकाश सहित दर्जनों अध्यापकों ने बैठक कर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की और अपर पुलिस अधीक्षक ओपी पांडेय के स्थानांतरण के बाद ही शिक्षण कार्य बहाल करने की चेतावनी दी।