कक्षा आठ तक के स्कूल दो दिन बंद
जागरण संवाददाता, मथुरा: कोहरा और गलन अभी अपनी रंगबाजी से बाज नहीं आएंगे। अगले दो दिनों तक सर्दी ऐसी ही गर्मी दिखाएगी। मौसम के मिजाज को भांप प्रशासन ने मंगलवार और बुधवार को कक्षा आठ तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
सोमवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के साथ ठिठुरन और गलन में बढ़ोतरी हो गई है। सुबह घने कोहरे में हुई। दृश्यता शून्य तक पहुंच गई थी। दोपहर तक हाईवे और एक्सप्रेस वे पर कोहरा छाया रहा। यातायात भी प्रभावित रहा। कृषि शोध केंद्र राया पर न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस से गिरकर सात डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
कृष्णा नगर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार तड़के पांच बजे तक घर के तापमापी पर तापमान पांच डिग्री सेल्सियस मापा गया। अधिकांश अभिभावकों ने बच्चों को मौसम के तेवर देखकर स्कूल नहीं भेजा।
डीएम राजेश कुमार ने बताया कि मौसम ठंडा होने के साथ-साथ कोहरा छाने से स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए मंगलवार और बुधवार को कक्षा आठ तक सभी स्कूलों का अवकाश कर दिया गया है। बीएसए को निर्देश दिए हैं कि खराब मौसम में बच्चों को स्कूल बुलाने वाले स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करें। डीएम ने बताया कि दो दिन बाद मौसम के हालात देखकर स्कूलों को खोलने और बंद करने का निर्णय लिया जाएगा।
नजर नहीं आते अलाव
मथुरा पालिका प्रशासन ने दिसंबर में कहीं अलाव नहीं रखवाए थे। पहले दिन ईओ की घोषणा के साथ जरूर इक्का-दुक्का चौराहों पर अलाव रखे गए, बाकी के दिन अधिकारी चुप्पी साध गए। अब जनवरी में फिर से चुप्पी साध ली गई है। भूतेश्वर तिराहे पर रैन बसेरा के पास पांच किलो की लकड़ी रखकर इतिश्री कर दी गई थी। यहां रात बिताने वाले बीन कर लाए कूड़े को जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे थे। वृंदावन और कोसीकलां पालिकाओं समेत सभी नगर पंचायतों में भी यही हाल है। जिलाधिकारी ने दो दिन पहले अलाव के निर्देश तहसीलों को दिए हैं, पर अनुपालन वहां भी नहीं हो रहा है।