पेंशन के लिए शिक्षक आंदोलित
आजमगढ़ : पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शनिवार को कलेक्ट्री कचहरी स्थित रिक्शा स्टैंड पर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप ¨सह ने कहा कि अब याचना से काम चलने वाला नहीं है। पुरानी पेंशन एवं वेतन विसंगति को लेकर सरकार को जगाना होगा। पूर्व अध्यक्ष अविनाश राय ने कहा कि लोहिया आदर्शों पर चलने वाली सरकार शिक्षकों को भी न्याय व निराकरण नहीं दे पा रही है। शिक्षकों को एकजुट होकर आंदोलन का रुख अख्तियार करना होगा। मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि वेतन विसंगति को लेकर बहुत वार्ता हो चुकी है। पूर्व में प्राप्त वेतन की कटौती कर दी गई। अब शिक्षकों को आंदोलन लखनऊ तक चलेगा। धरने को वेदपाल ¨सह, संभल यादव, रामबचन यादव, श्याम प्यारे यादव, रामप्रकाश यादव, साधोराम, राजेश ¨सह, अनिल ¨सह, हरेन्द्र यादव, संतोष राय, अनिरुद्ध पांडेय, राकेश ¨सह, अजय ¨सह, नगीना राय, आयशा खान, सुनीता ¨सह, जयशंकर ¨सह, पंचम यादव, अमित राय, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, मंजूलता राय, वकील मौर्य आदि उपस्थित थे।