वाराणसी, सोनभद्र : जनपद कथित नक्सलियों ने चार स्कूलों को बम से उड़ाने के पोस्टर चिपके, एसपी रामलाल वर्मा ने इसे नक्सल गतिविधियां मानने से किया इनकार, कहा कि यह शरारती तत्वों का काम
वाराणसी : सोनभद्र जिले में कथित नक्सलियों ने एक गुमटी में आग लगाने के साथ चार स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी भरे पोस्टर चिपकाए हैं। यह वही इलाका है जहां मई 2012 में हार्डकोर नक्सली लालव्रत कौल और मुन्ना विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया था।
खेमपुर गांव में सड़क किनारे सुरेंद्र की गुमटी को गुरुवार रात एक बजे आग के हवाले कर दिया गया। गश्त पर निकले पुलिसवालों की निगाह पड़ी तो आग पर काबू पाया। शुक्रवार सुबह सुरेंद्र दुकान पर आया तो गुमटी पर पत्र चिपका था। उसमें लिखा था कि अभी तो ये ट्रेलर है, बम उड़ना बाकी है। ऐसे खत खेमपुर के प्राइमरी स्कूल, राजवंशी इंटर कॉलेज, गैवन्ति इंटर कॉलेज पर चिपकाए गए थे। पुलिस ने स्कूलों की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालांकि स्कूलों को शुक्रवार को बंद कर दिया गया था। सोनभद्र के एसपी रामलाल वर्मा ने इसे नक्सल गतिविधियां मानने से इनकार कर दिया और कहा कि यह शरारती तत्वों का काम है।