विद्यालयों में लगवाए जाए अग्निशमन यंत्र
जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा) : तमाम विद्यालयों में या तो अग्निशमन यंत्र धूल फांक रहे हैं या फिर अग्निशमन यंत्र लगे ही नहीं है। इस पर बेसिक शिक्षा विभाग गंभीर हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को अग्निशमन यंत्र दुरस्त कराए जाने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन जनपद में 1400 से अधिक विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में अग्निशमन यंत्र लगाए जाने के निर्देश पूर्व से ही शासन द्वारा दिए जा चुके हैं। शासन के निर्देश पर स्कूलों में तीन वर्ष पूर्व यंत्र भी लगाए गए लेकिन धीरे धीरे तमाम स्कूलों में यह यंत्र ध्वस्त हो गए। तमाम विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ऐसे हैं जो सिर्फ कागजों में इन यंत्रों का दुरस्तीकरण दिखाते रहते हैं और विद्यालयों के रखरखाव के नाम पर मिलने वाले धन का दुरुपयोग करते हैं। बीते दिनों जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन को जानकारी हुई कि तमाम स्कूलों में अग्निशमन यंत्र खराब पड़े हुए हैं। इस पर उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान ¨सह ने समक्ष खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि स्कूलों में अग्निशमन यंत्र दुरस्त करा दिए जाएं। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।