वाराणसी : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने शिक्षकों की जमकर खिंचाई की और बोले वेतन वृद्धि मांगिये, मगर पढ़ाइए भी
वाराणसी : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शताब्दी भवन में ‘शिक्षा में शाश्वत जीवन मूल्य’ विषय पर रविवार को आयोजित संगोष्ठी में राज्यपाल राम नाईक ने शिक्षकों की जमकर खिंचाई की। कहा कि आज शिक्षा का स्तर गिर गया है। शिक्षकों या उनसे जुड़े संगठनों को सिर्फ रुपये की चिंता रहती है, जबकि वे अपने मूल उद्देश्यों पर कायम नहीं रह पाते।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित संगोष्ठी में उन्होंने शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा कि वेतन वृद्धि मांगिये लेकिन पढ़ाने के दायित्व का भी सही तरीके से निवर्हन करिए। कहा, जब तक शिक्षा और गुणों का विकास नहीं होगा तब तक जीवन का मूल्य सिद्ध नहीं होगा। उन्होंने शिक्षकों की कार्य पद्धति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कोई कुछ नहीं कर पाता है तो शिक्षक बनना चाहता है। शिक्षा क्षेत्र में आने का उसका मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना होता है।
📌 वाराणसी : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने शिक्षकों की जमकर खिंचाई की और बोले वेतन वृद्धि मांगिये, मगर पढ़ाइए भी
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshiksha.net/2016/01/blog-post_500.html