अंग्रेजी स्कूलों से मुकाबला करेंगे परिषदीय के बच्चे
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : परिषदीय स्कूलों के छात्रों को प्राइवेट स्कूलों एवं अंग्रेजी स्कूलों के बच्चों के समकक्ष बनाने के लिए विभाग संजीदा है। विभाग इन स्कूलों में पढ़ाई के साथ ही सभी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास भी कर रहा है जो इनका हौसला बढ़ाएं। इस प्रयोग के तहत जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने जिला मुख्यालय पर संचालित मॉडल स्कूल के बच्चों को एक ही तरह के बस्तों का वितरण करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
बच्चों को बस्तों का वितरण करने के दौरान बीएसए ने बच्चों से सवाल पूछकर उनकी शिक्षा का स्तर भी जांचा। अंग्रेजी ज्ञान की भी परख की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा बच्चे मन लगा कर पढ़ें। स्कूल में बच्चों को हर सुविधा दी जा रही है। मॉडल स्कूलों में बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने का प्रयोग किया जा रहा है तथा इस प्रयोग पर भविष्य की योजना टिकी है। ऐसे में शिक्षकों को और भी संजीदा होना होगा। इन मॉडल स्कूलों पर जिले के अन्य स्कूलों की भी निगाह है। स्कूल में बच्चों के लिए सुविधाओं पर जोर देते हुए कहा सरकार परिषदीय स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तरह पढ़ाई एवं सुविधा दे रही है। उन्होंने कहा अगर बच्चों की पढ़ाई में कहीं कोई दिक्कत हो तो शिक्षक बेहिचक बताएं, उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।