प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के निर्देश
एट, संवाद सूत्र : जनपद के नोडल अधिकारी व सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण डा. हरिओम ने लोहिया ग्राम छिरावली में रात्रि विश्राम के दौरान चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। लापरवाही बरतने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। ग्रामीणों द्वारा जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के देर से आने की शिकायत पर उसे निलंबित करने के निर्देश बीएसए को दिए। लेटलतीफी पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को चेतावनी दी गयी। सचिव ने कहा कि अधिकारी जन समस्याओं को नजर अंदाज करेंगे तो कठोर कार्रवाई की जायेगी।
सचिव पिछड़ा वर्ग लोहिया ग्राम छिरावली पहुंचे तो उनके संज्ञान में खुले में शौच जाने का मामला आया। इस पर उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि शौचालय का लक्ष्य पूरा किया जाये ताकि लोगों को खुले में शौच न जाना पड़े। अगली बार इस तरह की समस्या नहीं मिलनी चाहिए। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री केंद्र पर समय से नहीं आती हैं। इस पर कार्यकत्री को फटकार लगाते हुए चेतावनी जारी की गयी। गांव वालों ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पूरनलाल प्रजापति कभी कभार ही स्कूल आते हैं। उनके आने जाने का कोई समय भी निर्धारित नहीं है। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रधानाध्यपक को निलंबित किया जाये। बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर को लापरवाही उजागर होने पर फटकार झेलनी पड़ी। गांव वालों ने यह जानकारी दी कि एएनएम अशोक कुमारी गांव में कम आती हैं। इस पर एएनएम को तलब किया गया और भविष्य में इस तरह की शिकायत न मिलने की चेतावनी दी गयी। सचिव को यह भी मालूम हुआ कि गांव में फोन करने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस नहीं भेजी जाती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ¨पडारी के डाक्टर से इस बारे में पूंछा गया तो वह हिचकिचा गये। उनको भी चेतावनी दी गयी। सुबह वह प्राथमिक स्कूल पहुंचे तो मिड डे मील की गुणवत्ता सही नहीं मिली। बच्चे भी कम थे इस पर बीएसए को निर्देश दिए गये कि सख्ती के साथ इस पर ध्यान दिया जाये। दोबारा लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाये। गांव के झरने पर चेक डैम बनवाने के निर्देश दिए गये। इस मौके पर जिलाधिकारी राम गणेश, सीडीओ एसपी ¨सह, अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार, जिला विकास अधिकारी आरएस गौतम उपस्थित रहे।