शिक्षक समय का पालन कर शिक्षण में गुणवत्ता लाएं
गजरौला : राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक चौधरी चंद्रपाल ¨सह ने कहा कि शिक्षक समय का पालन करते हुए शिक्षण कार्य में गुणवत्ता लाए। अधिकारी शिक्षक का शोषण करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वह रविवार को बीआरसी केंद्र पर हुई प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक का दायित्व है कि वह समय का पालन करते हुए गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करें। साथ ही उन्होंने शिक्षण के साथ अन्य कार्य शिक्षक से कराने को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी शिक्षक का शोषण करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। संघ इसका मुहंतोड़ जवाब देगा।
बैठक में छवि अग्रवाल, अनीता यादव, जयगोपा, अमर ¨सह, भारत ¨सह, करनपाल ¨सह, गीता, राखी, संगीता, परवीन अब्दुल्ला, श्रीकृष्ण, विक्रम आदि शिक्षक मौजूद रहे। बैठक का संचालन जयवीर ¨सह ने किया।