कासिमाबाद (गाजीपुर): पिछले पांच महीने से प्रशिक्षण ले रहे टीईटी प्रशिक्षु शिक्षक अभी तक मानदेय न मिलने से आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। वह कई बार विभागीय अधिकारियों से मानेदय की मांग कर चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं हो रहा है। इससे उनकी मुश्किल बढ़ती जा रही है।
स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर 22 अगस्त से ही प्रशिक्षु शिक्षकों का सैद्धांतिक प्रशिक्षण चल रहा है, जिसमें मरदह व कासिमाबाद ब्लाक के 80 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं। गुरुवार को प्रशिक्षण के दौरान 'दैनिक जागरण' प्रतिनिधि जब उनके बीच पहुंचा तो प्रशिक्षुओं ने अपने समस्याओं की झड़ी लगा दी। प्रशिक्षु संजय यादव, फूलचंद, विजय लक्ष्मी, संध्या यादव, विनीता कटियार, राधेश्याम यादव, शेख रहीसा खातून व शबनम बानो ने बताया कि अगस्त माह से ही उन लोगों का क्रियात्मक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण चल रहा है लेकिन पांच माह बाद भी उनका मानदेय नहीं मिला। इसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। हम लोग अपने कमरों का किराया तक नहीं दे पा रहे हैं और भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है। मरदह के प्रशिक्षुओं ने बताया कि बैंक वाले उनका खाता नहीं खोल रहे हैं और जिनका खाता है उनका पासबुक नहीं दे रहे हैं। टीईटी संघ की अध्यक्ष रमा त्रिपाठी ने बताया कि प्रशिक्षुओं के मानदेय भुगतान के लिए अधिकारियों से वार्ता हो रही है। इस संदर्भ प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीताराम ओझा ने बताया कि शासन से बजट की मांग की गई है, मिलते ही मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा।