विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वे एसो यूपी का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशक बेसिक श्री दिनेश बाबू शर्मा जी से मिला ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष तिवारी ने 10 साल बाद भी जी पी ऍफ़ कटौती न किये जाने की बात कही जिस पर श्री शर्मा ने कहाँ कि आपके प्रत्यावेदन पर विभाग कार्य कर रहा है पूरा प्रकरण जानकारी में है शीघ्र ही शिक्षको के हित में ही प्रयास किया जायेगा ।वही प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान जी ने कहाँ कि वेतन विसंगति को अब दूर किया जाये क्योकि जी ओ के अनुसार कनिष्ट का वेतन वरिष्ट से अधिक नही हो सकता है ।इस दौरान नव वर्ष के उपलक्ष्य में यूनियन ने एक गणेश जी की प्रतिमा भी श्री शर्मा जी को भेट की ।इस दौरान प्रदेश संयुक्त मंत्री पवन राय सोशल टीम प्रभारी संदीप कुमार शांडिल्य बलिया से राजेश सिंह जी मौजूद रहे।।।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...