महराजगंज : मानदेय के लिए शिक्षकों ने डायट प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
महराजगंज: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को शिक्षकों ने डायट प्राचार्य को सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के फैसले की प्रति सौंपते हुए बकाया मानदेय की मांग की। जिलाध्यक्ष अभय कुमार दुबे ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी 2004 के माध्यम से नियुक्त अध्यापकों को अगस्त 2004 से प्रारंभ कराकर दिसंबर 2005 तक प्रशिक्षण दिया गया। तदुपरांत उनको प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक नियुक्त किया गया। 19 माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बावजूद उन्हें केवल छह माह का ही मानदेय डायट से भुगतान किया गया। इस मामले को लेकर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने न्यायालय में याचिका दायर की। उच्च न्यायालय ने प्रशिक्षण प्रारंभ करने की तिथि से लेकर तैनाती होने तक पूरे 19 माह का मानदेय भुगतान करने का आदेश दिया था। इस आदेश के विरोध में उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दाखिल किया था, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया। इस आदेश की प्रति डायट प्राचार्य को सौंपने पर उन्होंने बकाया मानदेय भुगतान का आश्वान दिया। इस दौरान महामंत्री गोपाल पासवान, राकेश कुमार गुप्त, सतीश गोयल, संजय पटेल, लवकुश गौतम, प्रमोद पटेल, छोटे लाल, विनोद कुमार, अजीत ¨सह, शिवशंकर यादव आदि उपस्थित रहे।