प्रशिक्षु शिक्षकों ने घेरा कलेक्ट्रेट, बीएसए खफा
सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में द्वितीय बैच के 532 प्रशिक्षुओं को जारी नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है, पर एक वेतन वृद्धि नुकसान को देखते हुए नियुक्ति तिथि में बदलाव के लिए शिक्षकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उधर इस हरकत से बीएसए खफा हो गए हैं।
कलेक्ट्रेट पर पहुंचे द्वितीय बैच के प्रशिक्षु शिक्षकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें लिखा है कि सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से जारी निर्देश पर जिले में 26 व 27 दिसंबर 2015 को प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति प्रदान करने की गरज से काउंस¨लग कराई गई। बीएसए ने 2 जनवरी की तिथि में नियुक्ति पत्र जारी किया, जिससे जुलाई माह में लगने वाले वेतन वृद्धि का नुकसान उठाना पड़ेगा। जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में इस समस्या को देखते हुए नियुक्ति पत्र 29, 30 व 31 दिसंबर की तिथि में निर्गत किया गया है। जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार ने बीएसए से वार्ता कर समस्या निदान का आश्वासन दिया। इस दौरान गणेश पाठक, हरिकिशन, मनीष दुबे, अनिल वर्मा, अखिलेन्द्र मिश्र, निलेश, अभिषेक, नितिन, सुधीर शर्मा, सविता मिश्रा, रेशमा, रीमा चौधरी, कविता, सविता, दीपा, लक्ष्मी, संध्या, कल्पना आदि की मौजूदगी रही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ¨सह ने बताया कि मौलिक नियुक्ति सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश व अध्यापक सेवा नियमावली के तहत की गई है। तैनाती वाले विद्यालयों पर कार्यभार ग्रहण कर शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा दें। विरोध करने वालों को मौलिक नियुक्ति से वंचित भी किया जा सकता है।