बलरामपुर : शिक्षा क्षेत्र पचपेड़वा के अंतर्गत पदोन्नति मूल वेतन 17140 के संबंध में शिक्षकों ने वित्त लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा बलरामपुर के नाम खंड शिक्षाधिकारी पचपेड़वा रंजीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने ज्ञापन में कहा कि प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक पद पर वे कार्यरत हैं जो कि वर्तमान में जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान गणित तथा सीधी भर्ती में आए शिक्षकों को मूल वेतन 17140 दिया जा रहा है। जिससे मूल वेतन से वंचित सभी शिक्षकों में रोष व्याप्त है। वंचित शिक्षकों का कहना है कि हम लोगों को पदोन्नति आठ दिसंबर 2008 पश्चात हुआ है। इसके बाद भी आज तक हम लोगों को मूल वेतन 17140 नहीं मिल रहा है। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने वित्त लेखाधिकारी से अनुरोध किया है कि पदोन्नति तिथि से मूल वेतन 17140 का लाभ दिया जाए। ज्ञापन देते समय शिक्षक सच्चिदानंद सिंह, अनूप वर्मा, सर्वेश्वर जायसवाल, अनिल कुमार, पुष्पराज, शशिकांत, शुभावती, देवेंद्र प्रताप, जयप्रकाश व मनीष वर्मा सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...