दो प्रधानाध्यपकों समेत पांच शिक्षक निलंबित
चार शिक्षकों का वेतन काटा, तीन को चेतावनी
एक शिक्षक पर पंचायत चुनाव में फर्जी वोट बनवाने का आरोप
जागरण संवाददाता, रामपुर : पंचायत चुनाव में फर्जी वोट बनवाने समेत कई आरोपों में घिरे दो प्रधानाध्यापकों समेत पांच शिक्षक निलंबित कर दिए गए हैं। इसके अलावा चार शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है, जबकि तीन शिक्षकों को चेतावनी जारी की गई है।
पंचायत चुनाव में फर्जी वोट बनवाने की शिकायतें सामने आईं, इसमें कई स्थानों पर सीधे तौर पर बीएलओ द्वारा गड़बड़ी करने के मामले मिले हैं। बिलासपुर के ग्राम मुस्तफाबाद प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक विनोद ¨सह भी इन आरोपों से घिर गए हैं। उन पर ग्राम मुस्तफाबाद टकलाबाद में फर्जी वोट बनवाने का आरोप है। शिकायत मिलने पर बीएसए ने अध्यापक को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय पीपलसाना के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोर ¨सह, प्राथमिक विद्यालय सरकड़ा शाहबाद के सहायक अध्यापक जिले हसन, जूनियर हाईस्कूल बिजारखाता के प्रधानाध्यापक महेन्द्र, करीमपुर गूजरवाला स्वार के सहायक अध्यापक एवरन पाल को भी निलंबित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्याम किशोर तिवारी ने बताया कि जिले हसन पिछले काफी दिनों से विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे थे। पता करने पर झगड़े के मामले में उनके जेल में बंद होने की जानकारी मिली है, जबकि उपजिलाधिकारी के निरीक्षण में पीपलसाना स्कूल बंद मिला था। महेन्द्र और एवरन पाल भी काफी दिनों से अनुपस्थित चल रहे थे, जिस कारण इन शिक्षकों को निलंबित किया गया है। इसके अलावा मिलक खंड शिक्षाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मेहंदीपुर, मझरा रामनगर, नगली भगवंत और हरजीपुर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले। इस पर सुनीता कुमारी, लता देवी, हेम ¨सह और पूजा संत का एक दिन का वेतन काटा गया है। पूनम गंगवार, सतवंत कौर और कल्पना ¨सह ने देर से विद्यालय आने की बात कही है, जिस पर उन्हें चेतावनी जारी की है।