अनुकूल अवस्था शिक्षा ग्रहण करने में महत्वपूर्ण
सिद्धार्थनगर : बुधवार को समारोह पूर्वक स्थानीय बीआरसी परिसर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों में स्वेटर वितरण उपजिलाधिकारी के हाथों द्वारा वितरित किया गया। स्कूल के 100 छात्र-छात्राओं के लिए स्वेटर की व्यवस्था प्रधानाध्यापक द्वारा स्वयं के स्तर से की गई थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी विनय कुमार ¨सह ने कहा कि अनुकूल अवस्था शिक्षा ग्रहण करने में महती भूमिका अदा करती है। गरीबों-असहायों की मदद करना तो पुनीत कार्य है ही उससे भी बड़ा पुनीत तथा समाजिक कार्य बच्चों को ठण्डक से बचाव के लिए स्वेटर वितरण कर उन्हें नियमित पढ़ने आने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने विभाग द्वारा चलाई योजनाओं के अतिरिक्त की गई व्यवस्था का मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा इससे अन्य लोगों को भी सीख लेते हुए शैक्षिक माहौल के गुणवत्ता पर बल देना चाहिए। विशेष अतिथि डीएफओ पवन कुमार अग्रहरि ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों के बच्चों की इस प्रकार से सहायता से उनमें भी समाजसेवा तथा मानवता का विकास होगा। प्रधानाध्यापक नसीम अहमद ने बताया स्वेटर केवल उन बच्चों को दिया गया है जो नियमित स्कूल आते है, तथा उनकी आर्थिक ठीक नहीं है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीराम वर्मा, मुकेश उपाध्यापय ,काजी शारिक, मलिक फैज, मुश्ताक अहमद, आबिद रिजवी, दिनेश दुबे, दिलीप यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।