प्रधानाध्यापिका निलंबित, तीन का वेतन रोका
जागरण संवाददाता, एटा: गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने शीतलपुर विकासखंड क्षेत्र में स्कूलों का निरीक्षण किया। खामियां पाए जाने पर एक प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने के अलावा तीन शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। अंबारी में एक शिक्षिका 22 दिसंबर से अब तक अनुपस्थित मिलीं।
बीएसए एसएस यादव ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अंबारी के निरीक्षण में पाया कि पंजीकृत 15 बच्चों के सापेक्ष कुछ बच्चे ही थे। एमडीएम मीनू के अनुरूप नहीं था। वहीं परिसर में घास खड़ी थी और गंदगी नजर आई। बच्चे ड्रेस में नहीं थे। बच्चों को कुछ भी नहीं पढ़ाया गया था। एक छात्र रोहित ऐसा मिला, जिसको ड्रेस नहीं दी गई, लेकिन वितरण रजिस्टर में उसके हस्ताक्षर पाए गए। अन्य अनियमितताओं के चलते प्रधानाध्यापिका विमला देवी को निलंबित तथा सहायक अध्यापक संजय जैन का वेतन रोका गया है। प्राथमिक विद्यालय अंबारी में 84 के सापेक्ष 27 बच्चे मौजूद मिले। परिसर में घास व गंदगी के अलावा एक कमरे में ही सभी बच्चे बैठाए गए थे। अर्चना यादव प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने व सहायक अध्यापिका राजेश्वरी व विनीता को चेतावनी दी गई।
प्राथमिक विद्यालय समदपुरा में शिखा यादव सहायक अध्यापक 22 दिसंबर से अब तक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गईं। ऐसी स्थिति में अनुपस्थित दिवसों का वेतन काटने के साथ ही वेतन रोका गया है। प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर पर बच्चे काफी कम संख्या में मौजूद थे। शौचालय अस्त-व्यस्त तथा बच्चों की कॉपियां चेक करने पर देखा कि शिक्षिका संतोष कुमारी द्वारा बच्चों को नहीं पढ़ाया गया। ऐसी स्थिति में शिक्षिका का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।