इलाहाबाद : बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करेंगे वित्तविहीन शिक्षक
इलाहाबाद । प्रदेश के बजट में वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय शामिल नहीं करने से वित्तविहीन स्कूल के प्रबंधकों, शिक्षकों और कर्मचारियों में नाराजगी है। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की शुक्रवार को हुई आपात बैठक में आंदोलन का निर्णय लिया गया।
तय किया गया कि 29 जनवरी को लक्ष्मण मेला मैदान लखनऊ पर प्रदेशभर के सभी शिक्षक होंगे और वहां से विधानसभा घेराव के लिए कूच करेंगे। यदि बजट में मानदेय की व्यवस्था नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। 7 फरवरी तक बजट में मानदेय की व्यवस्था न होने पर 8 फरवरी को सभी जिलों में सरकार का पुतला दहन और जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
12 फरवरी तक मानदेय की व्यवस्था न होने पर 18 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विद्याधर द्विवेदी, जिलाध्यक्ष परविन्दर सिंह, प्रधानाचार्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद त्रिपाठी, प्रबंधक महासभा के प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय व मुकेश कुमार मिश्र आदि मौजूद थे।