कुशीनगर: गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों से कार्यक्रम से जुड़ी तैयारी पर चर्चा की और दिशा निर्देश दिया। अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए अधिकारियों को संयोजक और सह संयोजक की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम लोकेश एम ने कहा कि 25 जनवरी को सभी राजकीय भवनों और विद्यालयों पर विद्युत प्रकाश व साफ सफाई की व्यवस्था कर ली जाए। इसके अलावा परिसर में जरूरी जगहों पर चूना डालने की व्यवस्था कर ली जाए। सभी कार्यालयाध्यक्षों की जिम्मेदारी होगी कि वह देश भक्ति गीतों का प्रसारण करना सुनिश्चित करें। कहा कि गणतंत्र दिवस के पूर्व नगरपालिका क्षेत्र व जिला मुख्यालय के चौक चौराहों पर स्थापित विभिन्न प्रतिमाओं की सफाई और प्रकाश व्यवस्था, नगर पंचायत क्षेत्रों में स्थापित प्रतिमाओं की सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था हर हाल में करा ली जाए। कुशीनगर टेंपल एरिया की सफाई कार्यक्रम में जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहेंगे। गणतंत्र दिवस के दिन प्रात: 6 बजे जिले के सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाघर में एकता, अखंडता समृद्धि एवं सर्वधर्म सछ्वाव के लिए प्रार्थना सभा होगी। सात बजे से नगरपालिका, नगर पंचायत व ग्रामीणों में इलाकों में स्थित सभी विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। साढ़े आठ बजे से सभी सरकारी भवन परिसर में ध्वजारोहण के बाद पौधरोपण किया जाएगा। साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक की देखरेख में परेड और ध्वजारोहण होगा। 10 बजे से सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 10.30 बजे से कसया हवाईपट्टी पर महिला एवं पुरुषों की 10 किमी. की रेस होगी। 11.30 बजे से कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, मृतक सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा। शाम 4 बजे सभी उपनगरीय क्षेत्रों में स्थित शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस मौके पर एडीएम रामकेवल तिवारी, सीडीओ केदारनाथ ¨सह, एसडीएम सदर संजीव रंजन, एएसपी लालसाहब यादव सहित सभी जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...