एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

महराजगंज : जनपदीय बेसिक खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कबूतर व गुब्बारे छोड़कर जहां शांति का संदेश दिया, वहीं रंग बिरंगे परिधानों में सजे स्कूली बच्चों ने बैंडबाजे के धुन पर मार्च मास्ट की सलामी दी

1 comments

महराजगंज : जनपदीय बेसिक खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कबूतर व गुब्बारे छोड़कर जहां शांति का संदेश दिया, वहीं रंग बिरंगे परिधानों में सजे स्कूली बच्चों ने बैंडबाजे के धुन पर मार्च मास्ट की सलामी दी

महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू स्माकर पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में तीन दिवसीय जिला बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का शनिवार को शानदार आगाज हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कबूतर व गुब्बारे छोड़कर जहां शांति का संदेश दिया, वहीं रंग बिरंगे परिधानों में सजे स्कूली बच्चों ने बैंडबाजे के धुन पर मार्च मास्ट की सलामी दी। इसी के साथ छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों की खूब वाहवाही बंटोरी।

प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पहले दिन प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के पचास मीटर, सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिसमें बच्चों ने अपना दम दिखाया। इसी प्रकार जूनियर विद्यालयों में पचास मीटर व सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग व बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने अपने मेधा का परिचय दिया। जूनियर विद्यालयों की कबड्डी व खो खो प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें अगले दौर में प्रवेश पाए छात्र छात्राओं की प्रतियोगिता रविवार को होगी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों के लिए खेल जरूरी है। प्रत्येक बच्चों को खेल में प्रतिभाग करना चाहिए। खेल में हार जीत लगा रहता है। इससे उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि अपने अंदर की कमियों को दूर कर फिर जीत हासिल करने का प्रयास करना चाहिए।

डीएम की पत्नी अमिता श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक है। खेल के माध्यम से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। साथ ही भाई चारे व अनुशासन की सीख भी मिलती है।

विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर रणविजय ¨सह ने कहा कि शिक्षक बच्चों की प्रतिभा को परख कर उन्हें उस रूप में तैयार करें। यदि बच्चा खेल में रूचि रखता है, तो उसे पढ़ाई के साथ साथ खेल की दिशा में भी प्रोत्साहित करें। पढ़ाई, खेल कूद, गीत संगीत प्रत्येक क्षेत्र में अवसर है, बशर्ते जरूरत है बच्चों की प्रतिभा को परखकर निखारने की।

इससे पूर्व प्रभारी जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी महेंद्र प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी विजयानंद आदि ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्वागत किया। इस दौरान सेवानिवृत खेल मंडल प्रभारी राजेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव, सेवानिवृत जिला व्यायाम शिक्षक मोती प्रसाद, सेवानिवृत स्काउट संगठन कमिश्नर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, शिक्षक नेता संजय कुमार मिश्र, बैजनाथ ¨सह, अनिरूद्ध कुमार निराला, अमरेंद्र ¨सह, आशीष ¨सह, जितेंद्र ¨सह, गृजेश पांडेय, हरेराम गौतम, अमरनाथ तिवारी, मौसम, अनिता पांडेय, रेनू, अनुराधा, नीरज त्यागी, त्रिभुवन नारायण आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

1 टिप्पणी:

  1. 📌 महराजगंज : जनपदीय बेसिक खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कबूतर व गुब्बारे छोड़कर जहां शांति का संदेश दिया, वहीं रंग बिरंगे परिधानों में सजे स्कूली बच्चों ने बैंडबाजे के धुन पर मार्च मास्ट की सलामी दी
    👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshiksha.net/2016/01/blog-post_578.html

    जवाब देंहटाएं

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।