प्रत्येक ब्लाक का एक गांव होगा शत-प्रतिशत साक्षर
उन्नाव, जागरण संवाददाता: मार्च तक हर ब्लाक के एक गांव को पूरी तरह साक्षर बनाया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को कार्यालय में सभी ब्लाक समन्वयकों के साथ बैठक कर दिए गए निर्देशों की प्रगति समीक्षा की गई। इसमें हसनगंज, गंजमुरादाबाद, फतेहपुर चौरासी व बांगरमऊ ब्लाक को छोड़कर अन्य ब्लाकों की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं निकली। समस्त ब्लाक समन्वयकों को 31 मार्च तक का समय देते हुए उन्हें अपने एक गांव को हर हाल में पूरी तरह से साक्षर बनाने के कड़े निर्देश दिए गए।
बीएसए कौस्तुभ कुमार ¨सह ने चेतावनी दी कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले ब्लाक समन्वयकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। वहीं अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साक्षरता केंद्रों पर निरक्षरों के फर्जी नामांकन नहीं होने चाहिए। यदि कोई भी इस तरह का मामला प्रकाश में आया तो संबंधित प्रेरक के विरुद्ध एफआईआर होगी। बैठक में ग्राम पंचायतों के लोक शिक्षा केंद्रों की भी समीक्षा की गई। बीएसए ने कहा कि टीम बनाकर अब सभी लोक शिक्षा केंद्रों की जांच की जाएगी। उन्होंने जहां प्रेरक नहीं हैं वहां की सूची तलब की है ताकि प्रेरकों की भर्ती की जा सके। इसके अलावा लोहिया ग्रामों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। वहीं बैठक में नवाबगंज की समन्वयक श्रद्धा बाजपेई अनुपस्थित रहीं। जिस पर बीएसए के निर्देश पर उनका का मानदेय रोक दिया गया है।