कन्वर्जन कास्ट के लिए प्रदर्शन
महराजगंज: राष्ट्रीय पंचायत राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष विजय कुमार कश्यप के नेतृत्व में दर्जनभर प्रधानों ने एमडीएम योजना के तहत बनने वाले मध्यान्ह भोजन का कन्वर्जन कास्ट सहित अन्य मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानों ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष कश्यप ने कहा कि मिड डे मिल योजना के तहत बनने वाले मध्यान्ह भोजन का कन्वर्जन का कास्ट विकगत अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर का नहीं प्राप्त हुआ है, जो पूर्व प्रधानों द्वारा बनवाया गया था, अविलंब दिलवाया जाय, जिसके कारण नव निर्वाचित प्रधानों को काफी कठिनाईयां हो रही है। राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत लगभग छह माह पूर्व महिला मुखिया से आवेदन लिया गया है, जो संबंधित द्वारा पात्रों को अपात्र सूची में डाल दिया गया है, परंतु संशोधन कराने का आदेश देते हुए नव निर्वाचित प्रधानों को सूची उपलब्ध कराया जाय। विनोद चौधरी ने कहा कि मनरेगा की गाइड लाइन नव निर्वाचित प्रधानों को अविलंब उपलब्ध कराया जाय, एवं तुरंत होने वाले कार्यों को पूरक काय्र योजना में डलवाते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम पांच कार्यों पर अविलंब कार्य शुरु कराने के लिए संबंधित एपीओ, टीए को निर्देशित किया जाय।
इस दौरान शंकराचार्य पटेल, अर¨वद खरवार, संजय श्रीवास्तव, राजेश, दिवाकर चौबे, सीताराम यादव, रामचंद्र, घनश्याम चौधरी, गुड्डू यादव, चंदन कुमार, विश्वम्भर प्रसाद, भागीरथी, अशोक पटेल्र, आदि कई लोग उपस्थित रहे।