दस फरवरी तक होगा बकाया वेतन का भुगतान
बस्ती: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. संतोष कुमार ¨सह ने समायोजित शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान 10 फरवरी के पूर्व करने का आदेश वित्त एवं लेखाधिकारी को दिया है। खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 21 एवं 22 जनवरी को शिविर लगाकर समायोजित शिक्षकों की सर्विस बुक और सामान्य सूचना प्रपत्र पूर्ण करा दें। चेतावनी दी है कि आदेश का अनुपालन न करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों, समायोजित शिक्षकों, शिक्षा मित्रों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार 19 जनवरी को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। बीएसए ने शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया था कि सभी प्रमुख समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाएगा। संघ जिलाध्यक्ष ने बताया कि वरिष्ठ, कनिष्ठ शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने, वेतन के समय से भुगतान, बकाया भुगतान आदि का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। यदि निर्देश का समुचित पालन न हुआ तो 3 फरवरी को आयोजित धरना प्रदर्शन में यह मुद्दे पुन: उठाए जाएंगे।
शिक्षक संघ महामंत्री शिव कुमार तिवारी, वाल्मीकि ¨सह, आनंद दूबे, अखिलेश मिश्र, शैल शुक्ल, बब्बन पाण्डेय, राजकुमार ¨सह, दिवाकर ¨सह, चन्द्रभान चौरसिया, देवेन्द्र वर्मा, विजय प्रकाश चौधरी, राजेश चौधरी, रजनीश मिश्र, श्रीकान्त मिश्र, रत्नेश चौधरी, गिरजेश दूबे, सन्तोष शुक्ल, जगदम्बा प्रसाद पांडेय ने बीएसए की पहल का स्वागत किया है।