संतकबीर नगर :
विशिष्ठ बीटीसी शिक्षकों ने बुधवार को नारेबाजी करके धरना दिया। कलेक्ट्रेट पर शिक्षकों ने पदोन्नति वेतन की मांग को लेकर आवाज बुलंद किया। शिक्षकों का कहना था कि बार-बार निवेदन के बाद भी समस्याएं दूर नहीं हुई।
अंत में जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। इससे पूर्व बीस जनवरी को शिक्षकों ने तलाबंदी करके आंदोलन की चेतावनी दी थी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षक कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए। शिक्षकों ने पदोन्नति वेतनमान के भुगतान के लिए हुंकार भरा। शिक्षकों का कहना था कि प्राथमिक विद्यालय के लगभग 470 सहायक अध्यापकों की पदोन्नति प्राथमिक विद्यालय हेड मास्टर व जूनियर विद्यालय के सहायक अध्यापक के पद पर मनमाने ढंग से किया गया है। इस मामले में शिक्षकों द्वारा कई बार विरोध किया गया। इसी क्रम में संगठन ने जुलाई 2015 में जिला बेसिक अधिकारी से पदोन्नति वेतन भुगतान करने की मांग किया। जिसके संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल पदभार संभालने का हवाला देकर एक माह का समय मांगते हुए अगस्त माह में रिमांडर करने का अनुरोध किया था। इस पर संगठन ने उनकी बात को मानते हुए इंतजार किया लेकिन वेतन पदोन्नति नहीं लगा। शिक्षकों ने मांग किया है कि 17140 वेतनमान का भुगतान जनवरी माह के वेतन के साथ तत्काल किया जाए। 2004 बैच के शिक्षकों का पुरानी पेंशन का जीपीएफ कटौती जनवरी 2016 के वेतन से तत्काल किया जाए। बोनस एवं डीए का भुगतान 106 से 113 व 113 से 119 का भुगतान अविलंब किया जाए। प्रत्येक माह के वेतन का भुगतान नियमित रूप से एक या दो तारिख में अवश्य कर दिया जाए। एमडीएम कनवर्जन कास्ट अविलंब भुगतान किया जाए।
इस मौके पर अध्यक्ष अरविदं कुमार चौधरी, अभिषेक त्रिपाठी, सुरेश कुमार कुशवाहा, केशरी लाल, प्रेम प्रकाश दूबे, मारकंडे, हीलाल भारती, जीतेंद्र ¨सह आदि मौजूद रहे।