मुरादाबाद : फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट, कप्तान के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्रवाई
मुरादाबाद : ढाई महीने पहले फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर एलटी अध्यापकों की नियुक्ति का मामला सामने आया था, जिसमें संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक, द्वादश मण्डल योगेंद्र नाथ सिंह ने एसएसपी नितिन तिवारी को तहरीर दी थी। शनिवार को एसपी सिटी डॉ. राम सुरेश यादव ने 87 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। देर शाम सिविल लाइंस थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। एलटी अध्यापकों के भर्ती के दौरान 12 लोगों की नियुक्ति हो गई थी जबकि 75 अभ्यर्थी और थे। जांच के दौरान पाया गया कि सभी की नियुक्ति फर्जी कागजों के आधार पर हुई है। ढाई माह से इस मामले में कभी विभाग तो कभी पुलिस विभाग की ओर से ढील दी जा रही थी। एसपी सिटी के मुताबिक संयुक्त निदेशक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश सिविल लाइंस पुलिस को दिए गए हैं।
ये था मामला : वर्ष 2014 में शासन ने राजकीय कालेजों में शिक्षकों की भर्ती शुरू की। मुरादाबाद में जो आवेदन हुए इसमें से कई की डिग्री फर्जी थी। फैजाबाद, आगरा, लखनऊ, वाराणसी आदि जगहों से आई सत्यापन रिपोर्ट के बाद मुरादाबाद में 87 की डिग्री फर्जी मिली। इसमें से 14 ने बाकायदा नौकरी ज्वाइन भी कर ली थी जबकि शेष की काउंसिलिंग रोक दी गई थी।
📌 मुरादाबाद : फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट, कप्तान के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्रवाई
जवाब देंहटाएं👉 http://www.basicshiksha.net/2016/01/blog-post_637.html