गुणवत्तापूर्वक पूरा कराएं जनगणना कार्यक्रम
कुशीनगर: विकास खंड के सभागार में जनगणना कार्यक्रम में लगाए गए
प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की एक बैठक मंगलवार की शाम एडीएम रामकेवल तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जनगणना को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने का निर्देश दिया गया ।
तहसील दिवस के समापन के बाद एडीएम ने जनगणना में लगे प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि 2011 में हुई जनगणना में खामियों के कारण कुशीनगर
जनपद में अनुसूचित जनजाति के लोगों के नहीं होने के बावजूद त्रुटिपूर्ण
सूचना के आधार पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनके लिए पद आरक्षित कर
दिया गया। अत: जनगणना की गुणवत्ता व विश्वसनीयता को देखते हुए पूर्ण
जानकारी के बाद ही फार्म में डाई कालम को भरें । साथ ही वर्तनी दोष न हो इस
पर ध्यान दें । आधार कार्ड संख्या को अवश्य जोड़ा जाय। अध्यापकों ने विद्यालय व पठन पाठन की
समस्या से जब एडीएम को अवगत कराया तो एडीएम ने कहा
किसी भी हालत में विद्यालय बंद नहीं होंगे। जिन विद्यालयों में तीन
अध्यापक है तो व्यवस्था के अनुसार कोई दो विद्यालय में रहे तो एक जनगणना के
कारण एक दो घंटे बाद ही विद्यालय पहुंचे । इस दौरान एसडीएम अरुण कुमार राय ने भी अध्यापकों को कुछ आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार सौरभ पाण्डेय, नायब तहसीलदार रामनाथ, बीडीओ योगेन्द्र
चौबे, बीइओ विजयप्रकाश यादव, अशोक कुमार ¨सह, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक
अध्यक्ष गोपाल चौहान, अध्यापक श्यामसुन्दर वर्मा, सिकंदर अली आदि दर्जनों
अध्यापक उपस्थित रहे ।