लखनऊ : परिषदीय स्कूल के बच्चों ने जमाया रंग ; परिषदीय विद्यालयों के ब्लॉक स्तरीय खेलकूद, हादसें में दो छात्रएं घायल
संसू, गोसाईगंज : पूर्व माध्यमिक विद्यालय कासिमपुर में शनिवार को हुई ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में महमूदपुर के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का नाम छाया रहा। प्रतियोगिताओं में यहां के बच्चों ने खूब इनाम बटोरे।
प्रतियोगिताओं की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख मानसिंह वर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल की मौजूदगी में हुआ। कबड्डी में महमूदपुर प्रथम, लंबी कूद में महमूदपुर के सुधीर प्रथम, खो खो में शिवलर स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी। मेंहदी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्कूल कासिमपुर की उन्नति, सुलेख प्रतियोगिता में मीसा की पूनम, प्राथमिक में महमूदपुर की ऊषा प्रथम रही। पूर्व माध्यमिक स्कूल मोअज्जमनगर की बालिकाओं ने रंगोली के जरिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देकर प्रथम पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र, सेवानंद, नीता यादव, अकील अहमद, दिवाकर देव तिवारी सहित कई शिक्षकों व न्याय पंचायत समन्वयकों ने सहयोग किया।
मोहनलालगंज ब्लॉक के बच्चों ने भी जमाया रंगा
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में मोहनलालगंज क्षेत्र की खेलकूद प्रतियोगिताएं मंडलीय शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) महेन्द्र सिंह राणा व खंड शिक्षा अधिकारी राम नरायन यादव की मौजूदगी में हुईं। इस मौके पर बच्चों ने दौड़, ऊंची-लंबी कूद,रंगोली, जिमनास्टिक और सांस्कृतिक आयोजनों में अपनी प्रतिभा दिखाई। गोसाईगंज में कबड्डी में दम दिखाते बच्चे व मोहनलालगंज में सफल प्रतिभागियों के साथ मंडलीय शिक्षा निदेशक महेंद्र सिंह राणा, खंड शिक्षा अधिकारी रामनरायन यादव, मुख्य अतिथि व अन्य