वेतन को लेकर लेखाधिकारी से मिले समायोजित शिक्षक
मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
जागरण संवाददाता, रामपुर : द्वितीय चरण में समायोजित शिक्षकों ने वेतन भुगतान कराने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने लेखाधिकारी श्यामलाल जायसवाल से मुलाकात की। मांग पूरी न होने पर शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सैय्यद जावेद मियां के नेतृत्व में समायोजित शिक्षक बीएसए दफ्तर पर एकत्र हुए। इसके बाद लेखाधिकारी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। समायोजित शिक्षकों का कहना है कि शिक्षामित्रों से सहायक अध्यापक पद पर समायोजित अधिकांश शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो चुका है। 527 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन अगस्त माह में हो गया था, जिन्हें वेतन का भुगतान किया जा चुका है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने 447 शिक्षकों को दिसंबर माह का वेतन भुगतान करने के आदेश दे दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी वेतन जारी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने दो तीन दिनों के भीतर वेतन का भुगतान कराने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर अर¨वद गोस्वामी, हरीश कुमार, खालिद मोहम्मद शुभान, रहमत अली, राजीव यादव, शरीफ अहमद, शारिक अली आदि उपस्थित रहे। उधर, लेखाधिकारी ने नगर क्षेत्र के 67 शिक्षकों के बिल वेतन भुगतान के लिए ट्रेजरी भेज दिए हैं।