दूध में घालमेल तो गुरु जी पर गिरेगी गाज
जासं, इलाहाबाद : अब दूध वितरण में शिक्षक घालमेल नहीं कर सकेंगे। गुणवत्ता जांचने के लिए सहायक शिक्षा निदेशक ने मंडल में 58 शिक्षा अधिकारी नामित किए हैं। जांच अधिकारियों को पाक्षिक रिपोर्ट मंडल कार्यालय को भेजनी होगी।
दरअसल, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर व इलाहाबाद जनपद के परिषदीय स्कूलों से मंडलीय कार्यालय को शिकायत प्राप्त हो रही हैं कि नियमित रूप से बच्चों को दूध नहीं वितरित किया जा रहा है। साथ ही दूध की गुणवत्ता में भी शिक्षक खेल कर रहे हैं। जबकि, बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से दूध देने की योजना संचालित है। उच्च अधिकारियों के लगातार निर्देश के बाद भी प्रधानाध्यापक सुधर नहीं रहे हैं। सहायक शिक्षा निदेशक रमेश तिवारी ने मंडल के चारों जनपदों के विभिन्न विकास खंडों में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच टीम में शामिल किया है। वह विद्यालयों का निरीक्षण कर अपनी अपनी रिपोर्ट बीएसए व मंडल कार्यालय को मेल करेंगे। गड़बड़ी करने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई के लिए वह बीएसए को पत्र लिखेंगे। मंडलीय समीक्षा के दौरान बीएसए अपने अपने जनपद की प्रगति आख्या प्रस्तुत करेंगे।
मिड-डे-मील मंडल समन्वयक सुनीत पांडेय के मुताबिक बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर यह व्यवस्था बनाई गई है। इसे कड़ाई से पालन कराया जाएगा।