बीईओ की लापरवाही से लटका वेतन
उन्नाव, जागरण संवाददाता : खंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से दूसरे बैच के समायोजित शिक्षामित्रों का वेतन नहीं मिल पा रहा है। उनकी भेजी गई सूचनाओं में तमाम खामियां हैं जिसकी वजह से फी¨डग में दिक्कतें हो रही हैं। द्वितीय बैच के समायोजित 2238 शिक्षामित्रों में 1691 के वेतन भुगतान का आदेश बीएसए ने दिया था। जिसके लिए बीआरसी से सामान्य सूचना प्रपत्र सेवा पुस्तिका के साथ उनका संक्षिप्त विवरण फी¨डग के लिए बीएसए कार्यालय की एमडीएम प्रकोष्ठ में उपलब्ध कराना था। जिसकी फी¨डग के उपरांत प्राप्त डाटा में अनेक कमियां होने के कारण खंड शिक्षा अधिकारियों को डाटा संशोधन हेतु भेज दी गई थीं। उनके डाटा में संशोधन कर प्रत्येक दशा में 14 जनवरी तक उपलब्ध कराना था। इसके उपरांत भी अनेक शिक्षकों के बैंक विवरण गलत होने के कारण छुट्टी के दिन भी वित्त एवं लेखा विभाग के कर्मचारियों को उनके सही बैंक विवरण ढूंढ़ने पड़ रहे हैं। यही वजह है शुक्रवार को भी शिक्षकों के बैंक खातों के विवरणों को सही किए जाने का कार्य दिनभर चलता रहा। वित्त एवं लेखाधिकारी दिनेश सचान ने बताया कि शिक्षकों के बैंक विवरण में तमाम कमियां हैं जिन्हें सही कराया जा रहा है। जिसके चलते विलंब हो रहा है। उन्होंने बताया इसके लिए कोषागार से संबंधित धनराशि का टोकन गुरुवार की शाम को वित्त एवं लेखा विभाग ने प्राप्त कर लिया। डाटा संशोधित होते ही धनराशि उनके खातों में भेज दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो सबसे ज्यादा कमियां सफीपुर, बांगरमऊ, सुमेरपुर, गंजमुरादाबाद, बीघापुर, हिलौली व बिछिया में पाई गई हैं। जिनके मिलान का कार्य उक्त ब्लाकों की फाइलों को खुलवा दुबारा से चल रहा है। बिछिया का आलम यह रहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी के यहां सर्विस बुक तो दे गए लेकिन सामान्य सूचना प्रपत्र ही उठा ले गए। जिनके आधार पर फी¨डग का कार्य कराया जाता है। वहीं दूसरी ओर शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि जिनके वेतन विवरण सही हैं उन्हें दो दिन के भीतर भेज दिए जाएं। शेष के लिए एक सप्ताह में कमियों को दूर कर उन्हें भेजा जाए।