"शिक्षा को छोड़ स्कूलों में मिलता सब कुछ "
फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : शिक्षक भवन में आयोजित शिक्षा गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला में पंचायत चुनाव व बीएलओ ड्यूटी से बच्चों के पिछड़े पाठ्यक्रम को पूरा कराने के लिए अधिकांश शिक्षक कार्ययोजना प्रस्तुत न कर सके। शिक्षकों ने अपने विद्यालय की समस्याओं को उठाने पर ही जोर दिया। कटरी गंगपुर के शिक्षक ने परिषदीय स्कूलों की बदहाल स्थिति को उजागर करते हुए कहा कि स्कूलों में शिक्षा को छोड़कर सब कुछ मिलता है। जिलाधिकारी एसके ¨सह ने अभियान चलाकर पाठ्यक्रम पूरा कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह सोचने की जरूरत है कि फर्रुखाबाद नकल के लिए मशहूर क्यों है।
कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है। शिक्षक उन्हें यह बताएं कि इसकी भरपाई कैसे होगी। इस पर कुछ शिक्षकों ने अब तक उनके द्वारा विद्यालयों की दशा सुधारे जाने व नामांकन बढ़ाने का ब्योरा प्रस्तुत कर दिया। कटरी क्षेत्र के शिक्षकों ने कहा कि स्कूल जाने के रास्ते खतरे से भरे रहते हैं। विद्यालयों में बच्चे केवल मिड-डे मील खाने आते हैं। वाहिदपुर की शिक्षिका ममता ने कहा कि अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर पढ़ाई का नुकसान पूरा हो सकता है। बाग लकूला के शिक्षक अभय का कहना था कि बच्चों की अनियमित उपस्थिति सुधार में सबसे बड़ी बाधा है।
जिलाधिकारी ने जिले की शिक्षा व्यवस्था को सोचनीय बताते हुए कहा कि हर क्षेत्र में आगे फर्रुखाबाद शिक्षा में पिछड़ा क्यों है। जो बच्चे पढ़-लिखकर बहुत आगे जा सकते हैं, नकल करवाकर उनका भविष्य खराब किया जा रहा है। बच्चों की प्रतिभा नकल की बलि चढ़ जाती है। मोहम्मदाबाद ब्लाक तो नकल के लिये बहुत मशहूर है। बच्चों को बेहतर पढ़ाई करायी जाये। उनमें संस्कार विकसित किये जायें। पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण ने कहा कि पढ़ायी का नुकसान पूर्ण करने के लिये जिलाधिकारी की मंशा को समझना चाहिए। आदर्श शिक्षक नानक चंद्र, दिनेश कुमार नीरज शुक्ला, सुमति, विधानचंद्र, शशिवाला, सुधा, गायत्री यादव, श्वेता पटेल शकुंतला द्विवेदी, मीना सक्सेना, कृपा शंकर यादव व मनीष मिश्रा को सम्मानित किया गया।
प्रभारी बीएसए भगवत प्रसाद पटेल, पीडी डा.डीआर विश्वकर्मा, बेगीश गोयल, रिचा यादव, शिक्षक संघ अध्यक्ष विजय बहादुर यादव ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन भारती मिश्रा ने किया।