सबक सिखाने को एक और नया फार्मूला : बीएसए की अगुवाई में अब सभी बीईओ एक साथ मारेंगे ब्लाक के स्कूलों में छापा
बदायूं। ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सबक सिखाने के लिए बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने अब नया फार्मूला अख्तियार किया है। उनकी अगुवाई में सभी खंड शिक्षाधिकारियों की टीम एक ब्लाक क्षेत्र में छापे मारेगी। इसके लिए यह टीम संबंधित ब्लाक में प्रात: आठ पहुंच जाएगी,जैसे ही घड़ी की सुई 8.45 पर पहुंचेगी तैसे ही टीम पूरे ब्लाक क्षेत्र में स्कूलों पर छापा मारने पहुंच जाएगी।
पटरी से उतरी चल रही बेसिक शिक्षा को लाइन पर लाने के लिए बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा हर तरह का प्रयास कर रहे हैं। वह खुद भी रोजाना स्कूलों को चेक कर रहे हैं। अभी तक बीएसए और अन्य बाकी अधिकारी शहरी क्षेत्र के नजदीकी स्कूलों में छापे मारते थे लेकिन उन स्कूलों में व्यवस्थाएं ठीकठाक मिलतीं थीं। लोगों का भी यह कहना था कि दूरदराज क्षेत्र के स्कूलों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाएं समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। शायद उसी लाइन पर बीएसए ने काम शुरु किया है।
यह भी बता दें कि बीएसए ने जिले में चार्ज संभालने के बाद शिक्षकों को निर्देश दिए थे कि वह समय से पहले स्कूल जाएं और बाद में आए। बाकी समस्याओं को वह खुद ही दूर कर देंगे। उनके बार-बार कहने और निर्देश के बाद भी लापरवाह शिक्षकों ने उनके आदेश को हर बार की तरह हवा में उड़ा दिया।
बीएसए ने इसे गंभीरता से लिया सो अब उन्होंने समय से स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों को पकडने के लिए यह नया फार्मूला बनाया है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि किस ब्लाक क्षेत्र में पूरी टीम को छापा मारना है यह बीएसए देर रात को ही सभी खंड शिक्षाधिकारियों को बताएंगे। ताकि उनकी योजना फेल नहीं हो सके और लापरवाह शिक्षक भी स्कूल से नदारद मिलने पर पकड़ में आ सकें। पूरी टीम उस ब्लाक क्षेत्र में आठ बजे पहुंच जाएगी। बीईओ को कितने स्कूल उस ब्लाक के चेक करने हैं यह सब बीएसए द्वारा बताया जाएगा।