हरदोई : बिना आधार के चयनित आवेदकों के मांगे गए आवेदन पत्र : बीएसए ने डायट पहुंचकर प्राचार्या से ली जानकारी
√बीएसए ने डायट पहुंचकर प्राचार्या से ली जानकारी
√प्राचार्या बोलीं, डायट के कंप्यूटर की नहीं है सूची
हरदोई, जागरण संवाददाता: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हुए फर्जीवाड़े का जिन्न फिर बोतल से बाहर आ गया है। पकड़ में आई बिना किसी आधार की चयन सूची के आवेदन पत्र तलाशे जा रहे हैं। खेल की जांच कर रहे बीएसए ने मंगलवार को डायट पहुंचकर आवेदन पत्र मांगे। साथ ही डायट प्राचार्या से पूरी जानकारी ली।
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में फर्जीबाड़े की जड़े फैली हुई हैं। अभिलेखों के सत्यापन में करीब दो दर्जन से अधिक लोग पकड़ में आ चुके हैं। जिसमें से कई के विरुद्ध कोतवाली शहर में एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है तो दूसरी तरफ एक नया मामला पकड़ में आ गया था। बीएसए कार्यालय में 14 लोगों की ऐसी सूची पकड़ में आई थी जोकि चयन सूची में शामिल नहीं थे।
इस सूची को बीएसए ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भेजा तो पता चला कि वह चयनित हैं ही नहीं। सभी 14 का चयन तो नहीं ही हो सका उसकी जांच भी शुरु कर दी गई और जिलाधिकारी रमेश मिश्र ने बीएसए को जांच का आदेश दिया था। बीएसए डा. मिश्र ने मंगलवार को डायट पहुंचकर प्राचार्या डा. मीरा पाल से मुलाकात की और सूची के बारे में जानकारी लेते हुए उनके आवेदन पत्र भी मांगे।
प्राचार्या ने नियुक्ति प्रभारी से आवेदन पत्र तलब किए हैं। बीएसए ने बताया कि आवेदन पत्र देने के लिए समय मांगा गया है। वहीं दूसरी तरफ डायट प्रवक्ता डा. पाल ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि सूची डायट में नहीं बनी हुई। कार्यालय के कंप्यूटर और सूची के शब्दों में अंतर है। पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।