अमरोहा : बीएसए के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी ; महिला खंड शिक्षा अधिकारी ने लगाया था उत्पीड़न करने का आरोप
अमरोहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गिरवर सिंह महिला खंड शिक्षा अधिकारी के उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में फंस गए हैं। डीजीपी स्तर से मिली जांच पूरी होने के बाद सीओ सिटी ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
गजरौला ब्लाक में बबीता सिंह बतौर खंड शिक्षा अधिकारी तैनात हैं। आरोप है कि अगस्त माह में दो माह के अवकाश के बाद जब उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया, तो पता चला कि उनके खंड में एक और बीईओ राकेश गौड़ को तैनात कर दिया गया है। इस संबंध में 18 नवंबर को बीएसए गिरवर सिंह से मिलने उनके दफ्तर पहुंची तो उन्होंने बबीता सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया और जान से मारने तक की धमकी दी। इस पर बीईओ बबीता सिंह ने डीजीपी हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
आरोप है कि इसके बाद बीएसए ने बबीता सिंह का उत्पीड़न शुरू कर दिया। बीईओ राकेश गौड़ भी उनके खिलाफ तरह तरह की साजिश रच रहे हैं। डीजीपी कार्यालय से जांच के आदेश एसपी के पास आए और एसपी ने सीओ सिटी शील कुमार को जांच सौंपी। 23 दिसंबर को बबीता सिंह के बयान दर्ज किए गए। बृहस्पतिवार को सीओ सिटी ने कोतवाली पुलिस को बीएसए के खिलाफ मुकदमा कायम करने के आदेश दिए।
साथ ही विभागीय जांच की संस्तुति भी की, फिलहाल लिखित आदेश कोतवाली को प्राप्त नहीं हो सके हैं। कोतवाल शैलेंद्र प्रताप गौतम ने बताया कि अभी आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं, जैसे ही आदेश मिलेगा मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।
सीओ सदर ने पूरी की जांच, रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश
बीएसए के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश कोतवाली पुलिस को दे दिए गए हैं। साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग को इस प्रकरण में विभागीय जांच के लिए भी कहा गया है।
-शील कुमार क्षेत्राधिकारी सदर
बीईओ बबीता सिंह द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं। राजनीति के तहत मुझे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज हुआ या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।
-गिरवर सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
📌 अमरोहा : बीएसए के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी ; महिला खंड शिक्षा अधिकारी ने लगाया था उत्पीड़न करने का आरोप
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshiksha.net/2016/01/blog-post_697.html