पीलीभीत : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार यादव ने परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें तीन टीचर गैर हाजिर पाए गए, जबकि एक हेडमास्टर के अवकाश प्रार्थनापत्र पर दस्तखत भिन्न पाए गए। इन सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया। निरीक्षण से हड़कंप मचा रहा।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता लाने के लिए निरीक्षण किए जा रहे हैं। हर दिन कोई न कोई हेडमास्टर व शिक्षक गैर हाजिर मिल रहे हैं। बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी यादव ने जूनियर हाईस्कूल बिठौरा कलां नौ बजकर 15 मिनट पर बंद मिला। प्राइमरी स्कूल बैजूनगर में टीचर कोमल गैर हाजिर मिली। वह कुछ देर बाद आ गई। इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। जूनियर हाईस्कूल बैजूनगर में नौ बजकर 42 मिनट पर शिक्षक नीरज गंगवार अनुपस्थित मिले। प्राइमरी स्कूल विधीपुर में कु.दिनेश गैर हाजिर मिली। स्कूल में 151 में से 91 बच्चे उपस्थित रहे। यहीं पर पार्वती विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में एक से आठवीं तक की मान्यता है, लेकिन नौ से दस की कक्षाएं चलती मिली। जो अवैध पाई गई। प्राइमरी स्कूल भूड़िया नौगवां में रेनू शुक्ला नौ बजकर 40 मिनट पर आई। इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। यहां पर बच्चों को दूध वितरित किया गया। 71 में से 49 बच्चे मौजूद रहे। जूनियर हाईस्कूल बिहारीपुर में हेडमास्टर खरग ¨सह अवकाश पर थे। रजिस्टर में अवकाश प्रार्थनापत्र रखा था, जिसमें दस्तखत भिन्न पाए गए। उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया।