नवोदय की तर्ज पर पढ़ेंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे
उन्नाव, जागरण संवाददाता : जल्द ही नवोदय स्कूल की तर्ज पर परिषदीय विद्यालय के बच्चों के पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इसके लिए हसनगंज के न्योतनी में आश्रम पद्धति आधारित स्कूल की स्थापना हो रही है। प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 5 में अध्ययनरत बच्चों को इस विद्यालय में कक्षा 6 में दाखिला लेने के लिए नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इसके बाद मेरिट के आधार पर उनका चयन हो सकेगा। स्कूल का संचालन समाज कल्याण विभाग करेगा।
इस विद्यालय में बच्चों को नि:शुल्क रहने, कापी, किताबों और बस्तों के अलावा खाने पीने से लेकर स्वास्थ्य चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। प्रत्येक कक्षा में 70 बच्चे होंगे। जिसमें 85 प्रतिशत ग्रामीण व 15 प्रतिशत शहरी बच्चों को लिया जाएगा। उसमें 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, 25 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग व 15 प्रतिशत सामान्य बच्चे रहेंगे। इस विद्यालय में प्रवेश के लिए ब्लाकवार परीक्षा केंद्र का चयन खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से किया जाएगा। प्रत्येक विकास खंड से सिर्फ 100 बच्चे प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकेंगे। इसके लिए हर स्कूल से पांच मेधावी चयनित किए जाएंगे। चयनित बच्चों की फी¨डग आन लाइन होगी। प्रवेश परीक्षा की तिथि 14 फरवरी है। एक अप्रैल से विद्यालय संचालित होंगे।