इलाहाबाद : सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिक्षामित्रों में हर्ष , सुप्रीमकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर खुशी जताते शिक्षामित्र
इलाहाबाद : सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रशिक्षण को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करने पर आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षामित्रों ने खुशी जताई। सीपीआई स्थित नगर संसाधन केंद्र पर हुई बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष मनीष पांडेय ने कहा कि शिक्षामित्रों के हित में सुप्रीमकोर्ट ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। राज्य सरकार द्वारा बेहतर तरीके से शिक्षामित्रों का पक्ष रखा जा रहा है। संरक्षक शारदा शुक्ला ने कहा कि शिक्षामित्रों को समय से वेतन, एरियर का भुगतान कराना संगठन की नैतिक जिम्मेदारी है। संगठन शिक्षामित्रों के हित में हर स्तर पर मोर्चा लेंगे। शिक्षामित्रों को आगाह किया कि एरियर के नाम पर किसी भी कर्मचारी को रिश्वत न दें। विनय, रियाज, टीटू, सुभाष, अख्तर, राजकुमार, जगदीश, पीयूष, अखिलेश, विनय त्रिपाठी मौजूद रहे।