शिक्षकों का लंबित एरियर दिया जाय
इटावा, जागरण संवाददाता : शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ ब्लाक सैफई के अध्यक्ष संजीव यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल वित्त एवं लेखाधिकारी हरिश्चंद्र यादव से मिला। वार्ता के दौरान मांग की गई कि शिक्षकों के लंबित एरियर का तुरंत भुगतान किया जाए। जीपीएफ कटौती की लेखापर्ची जारी की जाए तथा नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन का तत्काल भुगतान किया जाय। लेखाधिकारी ने आश्वासन दिया कि एरियर के लिए ग्रांट आते ही सामूहिक रूप से एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा। लेखापर्ची का कार्य जारी है, जल्दी ही मिलेगी। वार्ता के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि नये शिक्षकों की सेवा पंजिका भरने का कार्य जारी है, प्रयास किए जा रहे हैं कि जनवरी माह से उनका वेतन लग जाय। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष राज कुमार, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, शिवराज ¨सह, जितेंद्र कुमार, नृपेन्द यादव सम्मिलित थे।
शिक्षा मित्रों का वेतन जल्द ही मिलेगा
आदर्श शिक्षा मित्र बेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल लेखाधिकारी से मिला। उन्होंने बताया कि समायोजित शिक्षकों को माह सितंबर, अक्टूबर व नवंबर का अवशेष वेतन एरियर के द्वारा दिया जा रहा है। दिसंबर के वेतन से छूटे हुए 90 शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जा रहा है। यह धनराशि शीघ्र ही खातों में हस्तांतरित हो जायेगी। कार्यालय के लेखाकार शरद श्रीवास्तव द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल में उदयवीर ¨सह यादव अध्यक्ष, वृतेंद्र ¨सह चौहान जिला महामंत्री, अरुण यादव, पवन शाक्य, तेजवीर ¨सह मौजूद रहे।