लखनऊ : अब मोहनलालगंज में भी अक्षयपात्र का एमडीएम, पूरा होगा एक लाख बच्चों को पौष्टिक मिड-डे-मील देने का लक्ष्य
लखनऊ : अक्षयपात्र संस्था अब मोहनलालगंज के प्राइमरी स्कूलों में भी मिड-डे-मील बांटेगी। इससे यहां के 242 स्कूलों के करीब 30 हजार बच्चों को भी पौष्टिक खाना मिल सकेगा।अक्षयपात्र के जरिए मिड-डे-मील वितरण सीएम अखिलेश यादव के महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट का हिस्सा है। राजधानी में इसकी शुरुआत के वक्त एक लाख बच्चों को एमडीएम देने का लक्ष्य रखा गया था।
संस्था अभी काकोरी, चिनहट और सरोजनीनगर समेत नगर क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार बच्चों को मिड-डे-मील बांट रही है। इस बीच अब शिक्षा विभाग ने मोहनलालगंज में भी अक्षयपात्र को ही काम सौंपने की तैयारी कर ली है। अफसरों के मुताबिक, संस्था को मोहनलालगंज के स्कूलों का जिम्मा मिलने पर एक लाख बच्चों का लक्ष्य पूरा हो जाएगा, हालांकि इसके बाद भी बीकेटी, मलिहाबाद, माल और गोसाईंगंज में एनजीओ के जरिए ही एमडीएम वितरण होगा। स्पीड बढ़ाने की तैयारीमोहनलालगंज के बाद दूसरे ब्लॉकों में भी एमडीएम बांटने के लिए अक्षयपात्र को सेटअप में बदलाव करने होंगे।
संस्था के जिम्मेदारों के मुताबिक, किचन की ऑपरेशनल स्पीड बढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए पैकेजिंग स्पीड बढ़ाई जाएगी ताकि स्कूलों में खाना जल्दी पहुंचाया जा सके।कोटकुछ औपचारिकताओं के बाद मोहनलालगंज ब्लॉक के सभी 242 स्कूलों में अक्षयपात्र की ओर से एमडीएम वितरित होगा।
- प्रवीण मणि त्रिपाठी, बीएसए
📌 लखनऊ : अब मोहनलालगंज में भी अक्षयपात्र का एमडीएम, पूरा होगा एक लाख बच्चों को पौष्टिक मिड-डे-मील देने का लक्ष्य
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshiksha.net/2016/01/blog-post_737.html