शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर मांगा वेतन
महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक मोर्चा ने गणित, विज्ञान सीधी भर्ती के सहायक अध्यापकों को विगत चार माह से वेतन न मिलने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन किया और वेतन के लिए आवाज बुलंद की।
जिलाध्यक्ष टीपी ¨सह ने कहा कि गोरखपुर, मुरादाबाद समेत अधिकांश जिलों में किन्हीं दो सत्यापन पर वेतन भुगतान की कार्यवाही की जा चुकी हे, परंतु शासन एवं प्रशासन की मनमानी के कारण विगत चार माह तक शिक्षण कार्य करने के बाद भी वेतन नहीं मिला, जिससे बाहर के जिलों से आये शिक्षकों को आर्थिक संकट एवं भुखमरी के कारण मिड डे मिल खाने पर मजबूर हैं। संगठन के कोषाध्यक्ष संतोष चौरसिया ने कहा कि अगर वेतन का आदेश 25 जनवरी तक नहीं हुआ तो 26 जनवरी के बाद सभी शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने धरने पर बैठेंगे।
ज्ञापन देने वालों में मिठौरा के ब्लाक अध्यक्ष शिव प्रताप ¨सह, रूपक वर्मा, नंद किशोर यादव, अंकित कन्नौजिया, राम ¨सह, आशुतोष पांडेय, सर्वेश पटेल, समर, शशिकांत गुप्ता, मालती चौधरी, स्वेच्छा गुप्ता, हर्षिता राय, निशा गुप्ता, रघुनाथ, मनोज, आरके नायक आदि शिक्षक उपस्थित रहे।