चकरनगर, संवाद सहयोगी : गुरुवार को चकरनगर में 10:30 बजे तक करीब आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों में ताले लटकते मिले। दो वर्ष से संचालित एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय आज भी शिक्षामित्र के भरोसे ही संचालित मिला। आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद मिले। जबकि नौनिहाल स्कूल के बाहर खेलते नजर आये।
प्राथमिक विद्यालय कुंअरपुरा में सुबह 9.55 बजे ताला लटक रहा था वहीं 10.05 बजे प्राथमिक विद्यालय जाहरपुरा में भी ताला जड़ा था। 10.21 बजे प्राथमिक विद्यालय कुंअरपुर कुर्छा में ताला लटक रहा था, जबकि विद्यालय के बाहर दर्जनों बच्चे अपने-अपने बैग रखकर खेल रहे थे। इसी गांव में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 10:30 बजे तक ताला लटक रहा था। प्राथमिक विद्यालय विहार में प्रधानाध्यापक मुहम्मद गुफरान व सहायक अध्यापक संतोष कुमार अनुपस्थित थे।
आश्चर्य की बात तो यह है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरनपुरा विगत दो वर्ष से लगातार महिला शिक्षामित्र के भरोसे संचालित है जबकि जिला मुख्यालय पर संचालित एक अधिकारी की पत्नी इस विद्यालय में तैनात हैं। जिला स्तरीय अधिकारियों की छाया के चलते वो कभी-कभार विद्यालय पहुंचती हैं और उपस्थिति रजिस्टर के खाली पड़े खानों में उपस्थिति दर्ज करके अधिकारियों की भांति चली जाती हैं। सिर्फ यही विद्यालय नहीं, ब्लॉक चकरनगर में करीब दो दर्जन विद्यालयों में शिक्षकों का यही हाल है जो विद्यालय न पहुंचकर भी पूरा वेतन उठा रहे हैं और इन पर कार्यवाही करने में शिक्षा के आलाधिकारी भी हल्के पड़ रहे हैं। इस मौके पर कुंअरपुरा, कुर्छा तथा विहार आंगनबाड़ी केंद्र में भी ताले लटकते मिले। इस संबंध में बीएसए जेपी राजपूत ने बताया कि लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।