शिक्षकों से केवल शिक्षण कराया जाए : मुख्यमंत्री व शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर छात्र हित में शिक्षकों को शिक्षण कक्ष अलावा जैसे चुनाव ड्यूटी अथवा जनगणना, न सौंपे जाने की मांग की
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने मुख्यमंत्री व शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर छात्र हित में शिक्षकों को शिक्षण कक्ष अलावा जैसे चुनाव ड्यूटी अथवा जनगणना, न सौंपे जाने की मांग की है। वर्ष 2015-16 में विद्यालयज़ं में 31 अगस्त तक छात्रज़ं के प्रवेश हुए हैं। इसके पश्चात पंचायत चुनावज़ं तथा जनगणना में शिक्षकज़ं की ड्यूटी लगा देने के परिणाम स्वरूप विद्यालयज़ं के शिक्षण कक्ष शिक्षक विहीन रहे। विद्वानज़ं और न्यायमूर्तिगणज़ं की मान्यताअज़ं की अज़र संकेत करते हुए पत्र में कहा गया है कि शिक्षण कक्ष में शिक्षक का कज़ई विकल्प नहीं हज़ता। इसी कारण छात्रज़ं की अपूर्णनीय क्षति हुई है। वास्तविक शिक्षण कार्य के समय शिक्षकज़ं कज़ शिक्षण कक्ष से भिन्न विद्यालय के बाहर लगाया जाना छात्र हितज़ं के सर्वथा विपरीत है, क्यज़ंकि उनका वह समय कभी वापस नहीं आता।
🌹🚩नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आप सब बन्धु-बान्धवों को "आज का प्राइमरी का मास्टर । बेसिक शिक्षा न्यूज" की पूरी टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं ।
जवाब देंहटाएं📌 लखनऊ : शिक्षकों से केवल शिक्षण कराया जाए : मुख्यमंत्री व शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर छात्र हित में शिक्षकों को शिक्षण कक्ष अलावा जैसे चुनाव ड्यूटी अथवा जनगणना, न सौंपे जाने की मांग की
👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshiksha.net/2016/01/blog-post_78.html